Friday, May 03, 2024
Follow us on
 
 
 
International

ब्रिटेन ने कहा, अत्यंत शर्मनाक था जलियांवाला बाग नरसंहार  

December 08, 2017 03:30 PM

लंदन,07 दिसंबर ( न्यूज़ अपडेट इंडिया )  लंदन के मेयर सादिक खान की अपील से कतराते हुए ब्रिटेन ने कहा है 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार की सरकार उचित निंदा कर चुकी है। ब्रिटेन के इतिहास में यह अत्यंत शर्मनाक घटना के रूप में दर्ज है। लंदन के मेयर ने इस घटना के लिए ब्रिटिश सरकार से अधिकृत रूप से माफी मांगने को कहा है।

खान गुरुवार को अमृतसर के दौरे पर थे। उन्होंने कहा था कि ब्रिटिश सरकार को इस नरसंहार के लिए माफी मांगनी चाहिए। इस के बाद ब्रिटिश विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है।

भारत और पाकिस्तान के व्यापार दौरे पर निकले पाकिस्तानी मूल के खान ने कहा है, 'मेरा मानना है कि सरकार को अब माफी मांग लेनी चाहिए, क्योंकि नरसंहार की सदी के हम करीब तक पहुंच चुके हैं। यह सर्वविदित है कि यहां क्या हुआ था। एक औपचारिक माफी मांगने की जरूरत है।' उन्होंने इस नरसंहार को भारतीय इतिहास की सबसे दर्दनाक घटना कहा।

 
Have something to say? Post your comment
More International News